पचंबा के सशांगबेड़ा मोहल्ले में बुधवार की शाम एक चोरी घटना सामने आई। इसके बाद देर रात 10 बजे तक पुलिस ने जांच पड़ताल की।बताया गया कि चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी सुनील पासवान अपने पूरे परिवार के साथ 4 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक गांव बिरनी के अरवातांड़ केंदुआ गए हुए थे। इस दौरान उनका घर पूरी तरह से बंद था और ताला लगा हुआ था।बुधवार शाम करीब 5 बजे जब वह लोग वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे की ग्रिल टूटी हुई पाई गई। चोरों ने ईंट फंसाकर ग्रिल को तोड़ा और घर में दाखिल हो गए।

घर के अंदर घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्सों को तोड़ डाला और उसमें रखे कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।चोरों ने घर से दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने का कंगन, सोने की कंठी, दो जोड़ी चांदी की छोटी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र और करीब डेढ़ से 2 लाख रुपये नगद चोरी कर लिए. घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोहल्ले में पूछताछ भी की जा रही है.