छोटकीखरकडीहा के पास हुवे सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए।मंगलवार को दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि महेशमुंडा का कुंदन पंडित और सीमारियाधौड़ा का मोहम्मद आशिक मोटरसाइकिल से महेशमुंडा से बेंगाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान छोटकी खड़कडीहा के पास एक स्कॉर्पियो ने इनकीं मोटरसाइकिल में ठोकर मारते हुए फरार हो गया।घटना के बाद दोनों गिर कर घायल हो गए।कुछ देर के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुचें और घयलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।जहां दोनों का इलाज चल रहा है .