गांडेय के सिजुआ हरिजन टोला में स्थानीय डीलर के यहां सोमवार को 2 बजे तक हंगामा हुआ। बताया गया कि यहां केवाईसी नहीं हो पाने के कारण लगभग 200 लोगों का नाम राशन कार्ड में कटने की संभावना है। इस बाबत पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने यहां के लोगों से बात करने के बाद कहा कि, केवाईसी नहीं हो पाने का सीधा नुकसान गरीबों को होने की संभावना है। इसलिए सरकार को संबंधित प्रशासन के माध्यम से इसका समाधान निकलना होगा। इस पर गरीब परिवारों का नाम राशन कार्ड से छांटने का विरोध किया जाएगा। कहा कि, राशन से नाम हटने से लोगों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से भी वंचित होने की आशंका है।
उन्होंने लोगों से आगामी 22 फरवरी को गांडेय में किसान मजदूरों की मीटिंग बुलाई गई है, ताकि ऐसे सवालों पर आगे की रणनीति बनाई जा सके। लोगों से इसमें भाग लेने की अपील भी की गई। मौके पर अन्य के अलावा फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजू पासवान, शंभू ठाकुर, हीरो दास, रामचंद्र दास, मुकेश दास, राजेश दास, मनोज दास, बुधु दास, जीतन दास, मालो देवी, फुलमनी देवी, सुमा देवी, सुमा देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी, पार्वती देवी, नेमिया देवी, ममता देवी, शास्त्री देवी, पिंकी देवी सहित अन्य मौजूद थे।