फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण दुकानदार शनिवार को 11 बजे डीसी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन DSO को दिया। इसकी अगुवाई जिला अध्यक्ष राजेश कुमार बंसल कर रहे थे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि डीएसडी की मनमानी रोका जाए और जिले के सभी 1945 जन वितरण दुकानदारों को मां के 10 दिनों के अंदर अनाज पहुंचाया जाए। ताकि माह भर के अंदर लाभुक कार्डधारियों तक अनाज का शत प्रतिशत वितरण किया जा सके। बताया गया कि पिछले अप्रैल माह में जिले के बहुत से जन वितरण विक्रेताओं को माह के अंत में राशन दिया गया था तो कई डीलर को अनाज दिया ही नहीं गया था। जिसके कारण राशन वितरण करने में समस्या उत्पन्न हुई थी। इस बाबत डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि डीलर के द्वारा जो भी मांग किया गया है वह उचित है कोशिश रहेगी की माह के 10 दिनों के पहले सभी डीलर तक गोदाम से अनाज पहुंच जाए ताकि उसी महीने में राशन का वितरण सुनिश्चित हो जाए।