बाबाधाम देवघर में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2025 की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। बस कुछ दिन शेष हैं, और पूरा क्षेत्र ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंजने को तैयार है। लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकलेंगे, जिनके लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

VIP दर्शन पर लगी रोक
इस बार VIP, VVIP और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगी ताकि सभी श्रद्धालुओं को समभाव से जलार्पण का अवसर मिले। रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम् की सुविधा भी बंद रहेगी।पंडा समाज व तीर्थ-पुरोहितों के साथ बैठक कर मेला संचालन में सहयोग की अपील की गई।

श्रद्धालुओं के लिए भोजन दर निर्धारण
मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन – ₹80
चावल भात – ₹60
स्पेशल सब्जियाँ – ₹80 से ₹180
रोटी ₹7 से ₹25
दाल ₹50 से ₹80
अन्य होटल भोजन – ₹80 प्रति प्लेट
प्रसाद की दर की गई है तय
मेला के दौरान पेड़ा, चूड़ा व इलायचीदाना की दरें तय की गई हैं.
पेड़ा-800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी= 400/- रूपये।
पेड़ा-700 ग्राम खोवा एवं 300 ग्राम चीनी= 360/- रूपये।
चुड़ा-रायपुर चुड़ा-5000 से 5500 रूपया प्रति क्विंटल एवं 80 रूपये प्रतिकिलो।
चुड़ा-वर्द्धमान चुड़ा-4800 से 5500 रूपया प्रति क्विंटल एवं 60 रूपये प्रतिकिलो।
ईलायचीदाना-5500 से 6000 रूपया प्रति क्विंटल एवं 80 प्रति किलोग्राम।
निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाएं
190 डॉक्टर,319 पैरामेडिकल स्टाफ,41 एम्बुलेंस,32 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। निजी अस्पतालों के सहयोग से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यातायात और पार्किंग योजना
मेला में यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक रूट मैप तैयार किया गया है। नो-एंट्री जोन, पार्किंग स्थल और वाहन संचालन पर विशेष योजना बनाई गई है। ट्रक, बस, टेंपो व टोटो एसोसिएशन से बैठक कर समन्वय स्थापित किया गया।
जलार्पण की तीन व्यवस्थाएँ
आम कतार: कुमैठा से बाबा मंदिर तक 6-7 घंटे का समय, पेयजल व सुरक्षा सुविधाएँ।
कूपन प्रणाली: ₹600 के कूपन से 30-90 मिनट में दर्शन; रविवार-सोमवार को बंद।
बाह्य अरघा: बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए आसान जलार्पण, LED स्क्रीन पर दर्शन।
कांवरिया पथ और टेंट सिटी तैयारियाँ
कांवड़िया पथ पर महीन बालू बिछाने, टेंट सिटी की स्थापना, रंगरोगन, साफ-सफाई, सूचना केंद्र, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र आदि कार्यों को 5 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मंत्री द्वारा निरीक्षण व समीक्षा बैठक
नगर विकास, पर्यटन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने मेला क्षेत्र और टेंट सिटी का निरीक्षण किया। स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। देवघर परिसदन सभागार में समीक्षा बैठक कर सभी विभागों को व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया।