विधानसभा प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति चुन्ना सिंह की नेतृत्व में प्रदूषण की जांच गुरुवार को 12 बजे से मोहनपुर और आस पास के औद्योगिक क्षेत्र में किया गया।इस दौरान उसरी नदी में बालमुकुंद फैक्ट्री के द्वारा बनाए जा रहे इंटेक वेल की जांच करने के लिए ये चतरो पहुंचे।मौके पर ही टीम के द्वारा बालमुकुंद फैक्ट्री के प्रबंधक को लताड़ लगाई गई।

साथ ही अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। टीम में बड़कागांवा विधायक रोशनलाल चौधरी,पोटका विधायक संजीब सरदार साथ में गिरिडीह SDO,BDO,CO,SDPO सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।