Giridih News: गांडेय थाना में बुधवार की शाम 4 बजे से सरस्वती पूजा के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित इंस्पेक्टर कमाल खान एवं गांडेय थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश सिंह ने सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन के गाइडलाइंस की जानकारी मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवीयों को दी। बताया गया कि गाइडलाइंस के मुताबिक डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, इसलिए पूजा कमेटी के लोग इसे गंभीरता से लें। कहा गया कि पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान रुट चार्ट में कोई फेर बदल नहीं करेंगे। जबकि पूजा के दौरान बेहतर व्यवस्था एवं शांति के लिए वालिंटियर नियुक्त करेंगे ताकि शांति पूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न हो सके। कहा गया कि पूजा के दरमियान पुलिस प्रशासन तत्परता के साथ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेगी।
किसी तरह की अनहोनी होने पर पूजा कमेटी के लोग अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि समय पर पहुंच कर पुलिस पूजा में बाधा उत्पन्न करने वालों से निपट सके। इस दौरान उन्होंने पूजा में अश्लील गीत संगीत पर रोक लगाने, शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। इस पहल पर भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, हाजी उस्मान, ध्रुवदेव पंडित,समाजसेवी मो. याकूब, मो. शाकिर हुसैन समेत अन्य कई बुद्धिजीवीयों ने भी अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए। मौके पर घाटकुल पंचायत के मुखिया अब्दुल हफीज, दासडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जीतेंद्र मंडल,गांडेय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मीठू पाठक,डोकीडीह पंचायत के मुखिया मो अकबर अंसारी, मेहबूब आलम,मो. आशिक,मालो खान,जयमंगल राय, राजकुमार रविदास, विकास पाठक, प्रवीण गुप्ता,मो. जाकिर हुसैन,मो. अनवर,मो. अब्बास,समसुल अंसारी, थाना के कई पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित थे।