त्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण के लिए चल रहे नॉमिनेशन प्रक्रिया का अंतिम दिन शनिवार को गांडेय प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशियों की कोई खासा भीड़ नहीं दिखी। मालूम हो कि गांडेय प्रखंड अंतर्गत कुल 26 पंचायत है,जिसमें वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ विजय कुमार और मुखिया पद के लिए सीओ सफ़ी आलम की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम गांडेय मुख्यालय में चल रहा था। जिसको लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को प्रखंड अंतर्गत छब्बीसों पंचायत के छूटे-बचे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर अपनी खुशी जाहिर करते देखा गया। मुखिया प्रत्याशियों के लिए शनिवार को अहिल्यापुर पंचायत से देवंती देवी, मेदनीसारे पंचायत से सद्दाम हुसैन,दासडीह पंचायत से रेखा मंडल, मेदनीसारे पंचायत से कामदेव प्रसाद वर्मा, ताराटांड़ पंचायत से आशा देवी सहित कुल 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें 10 महिला एवं 7 पुरुष शामिल रहें। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 75 महिला व 36 पुरुष कुल मिलाकर 111 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
इस प्रकार खबर लिखें जाने तक बताया गया कि मुखिया पद के लिए पूरा कुल 234 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा हैं, जिसमें 89 पुरुष व 132 महिला एवं डबल नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने वालों में 13 प्रत्याशी शामिल है जिसमें 6 पुरुष व 7 महिला हैं। इस तरह से 221 उम्मीदवारों ने ही नामांकन में हिस्सा लिया।