पचम्बा के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित खुशी मार्ट नामक कपड़े की दुकान और घर में लगी आग में मां बेटी की मौत हो गई। सोमवार को साढ़े 9 बजे रेस्क्यू टीम को दोनों का शव पूजा रुम में मिला। जिसके बाद कोहराम मच गया।बताया गया कि सोमवार सुबह करीब 3 बजे यहां भीषण आग लग गई, जिससे पूरा मार्ट जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि तीन मंजिला इस इमारत में नीचे दुकान तथा ऊपर दो मंजिलों में आवास है। आग की लपटें तेजी से तीनों मंजिलों में फैल गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। भवन में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया।स्थानीय निवासियों एवं पचम्बा थाना की तत्परता से अंदर फंसे 6 में से चार लोगों को तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

लेकिन मां बेटी अंदर फंसी रह गई थी। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम जब अंदर पूजा रूम में पहुंची तो मां बेटी का शव मिला। बताया जा रहा है कि दम घुटने से इनकी मौत हो गई है।