गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे गांडेय CHC में आयोजित 9 दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का विधिवत रूप उद्घाटन किया। इसके पश्चात यहां अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। इसके बाद JSLPS की महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कि नेत्र मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। कहा कि शिविर में आकर लोग मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि “शंकर नेत्रालय” भारत का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। कलकत्ता मद्रास समेत अन्य जगहों में इनकी शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि झारखंड में भी शंकर नेत्रालय की एक शाखा हो ताकि यहां की जनता-जनार्दन भी शंकर नेत्रालय से लाभान्वित हो सकें। इसके पहले उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा एवं चेन्नई के शंकर नेत्रालय के अरविंद चोपड़ा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर जमुआ के पुर्व विधायक केदार हाजरा, आलोक कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. रेखा झा,डीपीएम प्रतिमा कुमारी, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी,पशु चिकित्सक डा. सुनील कुमार तिवारी, बीडीओ निसात अंजुम,सीओ मो. हुसैन,डा. अबु कासिफ हसन,झामुमो के जिला महासचिव महालाल सोरेन,युवा नेता फरदीन इम्तियाज़ अहमद,पुर्व जिला परिषद सदस्य मो. रिजवान होदा, जिला परिषद सदस्य हेंगामुनी मुर्मू, गोपीन मुर्मू, झामुमो के प्रखंड सचिव शब्बीर अंसारी,नासिर अंसारी,अध्यक्ष चांदमल मरांडी, बैजनाथ राणा,झामुमो के युवा नेता पिंटु हाजरा, दिलीप मंडल,हलधर राय,मो. याकुब,दशरथ किस्कू, मो. शाकिर हुसैन,जीतेंद्र मंडल,मकसूद अहमद,झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, अब्दुल हफीज,दीपक तुरी,मो. साबिर हुसैन,अनिल टूड्डू,प्रमोद राम,20 सूत्री के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित,मो. आलम,भैरो वर्मा, रामजीत मुर्मू, प्रेमचंद मुर्मू, रितेश पाठक, पिंटू यादव, मो. मुख्तार,मो. सुलेमान, मो. जाकिर हुसैन, हाजी उस्मान मास्टर समेत कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सैकड़ो लोग उपस्थित थें.