नवंबर की शुरुआत आपके लिए सिर्फ सर्दी की नहीं, बल्कि नए नियमों की ठंडक और गर्मी भी लेकर आई है। 1 नवंबर 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और जीवन पर पड़ेगा। ये बदलाव आधार कार्ड, बैंकिंग, LPG, क्रेडिट कार्ड और GST से जुड़े हैं। आइए जानते हैं, आज से क्या-क्या बदल गया है —
बच्चों का आधार अपडेट फ्री हुआ
UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट की ₹125 फीस एक साल के लिए हटा दी है। अब बच्चों का आधार अपडेट मुफ्त में कराया जा सकेगा। वहीं, वयस्कों के लिए नाम, पता या जन्मतिथि में बदलाव पर ₹75 और बायोमेट्रिक अपडेट पर ₹125 फीस पहले की तरह जारी रहेगी।
बैंक नॉमिनी नियमों में बदलाव
अब ग्राहक एक खाते, लॉकर या सेफ डिपॉजिट में चार नॉमिनी तक जोड़ सकेंगे। यह बदलाव परिवारों को आपात स्थिति में फंड तक आसान पहुंच देने और विवादों से बचाने के लिए किया गया है। नॉमिनी बदलने या जोड़ने की प्रक्रिया भी अब सरल हो गई है।
SBI कार्ड पर डिजिटल पेमेंट चार्ज
अब SBI कार्ड से थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करने या ₹1000 से अधिक डिजिटल वॉलेट लोड करने पर 1% चार्ज देना होगा। यानी जो लोग कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं, उन्हें अब थोड़ा अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा।
LPG सिलेंडर की नई कीमतें लागू
हर महीने की तरह आज यानी 1 नवंबर से घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई दरें लागू हो गई हैं। अब देखना होगा कि इस त्योहारी सीजन में रसोई का खर्च घटता है या और बढ़ जाता है।
नया GST सिस्टम हुआ लागू
सरकार ने टैक्स ढांचे को आसान बनाने के लिए नया दो-स्लैब GST सिस्टम लागू कर दिया है। पुराने 5%, 12%, 18% और 28% वाले चार स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। अब लग्जरी और ‘सिन गुड्स’ पर 40% टैक्स लगेगा, जबकि आम वस्तुओं पर विशेष दरें लागू होंगी।सरकार का उद्देश्य टैक्स स्ट्रक्चर को सरल और पारदर्शी बनाना है।











