राज्य सरकार द्वारा 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए व्यापक तैयारी जारी है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहनों के माध्यम से कार्यक्रम की तिथि, पंचायतवार जानकारी और सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए कलाकार लोगों को सरल भाषा और लोक-शैली में सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, ताकि ग्रामीण आसानी से योजनाओं को समझ सकें और लाभ उठाने के लिए प्रेरित हों। योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी लगातार बांटे जा रहे हैं।
सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीणों को उनके गांव-पंचायत में ही योजनाओं की पूरी जानकारी मिले और आवेदन जमा करने से लेकर स्वीकृति और लाभ मिलने की प्रक्रिया शिविर में ही पूरी हो सके। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक सुयोग्य लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाए और उन्हें आवेदन भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान और योजना का लाभ “ऑन द स्पॉट” प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अभियान में विशेष फोकस झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि हर पात्र लाभुक तक ये योजनाएं पहुंचे और ग्रामीणों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति में सुधार आए।












