तीसरी :तीसरी प्रखंड के खोटपोंक पंचायत के भोगताडीह में जल मीनार बनना चार साल हो गया लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मुखिया के द्वारा जलमीनार लगाना चार साल हो गए लेकिन कुछ बच्चों की हरकतों से खोटपोंक पंचायत के मुखिया ने तीन महीनों के अंदर सोलर पावर ओर पानी टंकी को खोल कर ले गया जिससे ग्रामीणों को नदी ओर कुछ दूरी कुंआ पानी पीने को मजबूर हैं लेकिन मुखिया के द्वारा बताया गया कि चोरों के द्वारा कुछ समान चोरी की जा रही थी इसलिए जलमीनार के सारा समान को सुरक्षित आगनबड़ी केंद्र में रख दिया गया है जल्द ही मिस्त्री के द्वारा लगाया जाएगा