बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकड़ीहा में 14वीं और 15वीं वित्त आयोग से तीन लाख से अधिक लागत से बने जल मीनार खराब पड़ा है। लेकिन जल मीनार सुध लेने वाला कोई नहीं है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बताया गया कि झलकडीहा के आधे लोग जल मीनार से पानी लेते थे। लेकिन भीषण गर्मी में जल संकट गहरा हो गया है और जल मीनार खराब रहने की वजह से ग्रामीणों को काफी किल्लत हो गई है। ग्रामीणों ने जल मीनार को जल्द बनवाने की मांगी है।मौके पर दीपक सोरेन,पवन मुर्मू, जोसेफ सोरेन आदि ने बताया कि 2 महीने से जल मीनार बंद पड़ा हैं। जिससे सभी ग्रामीणों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।