भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए नया नियम लागू किया है। अब टिकट बुकिंग को लेकर बड़े बदलाव किए है। यह बदलाव 15 जुलाई 2025 यानी आज से पूरे देश में लागू हो गया है।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब जरूरी होगा आधार OTP
भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यात्री IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और वह OTP सफलतापूर्वक दर्ज किया जाएगा। बिना OTP के अब बुकिंग संभव नहीं होगी। यह कदम यात्रियों को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित टिकट बुकिंग सुविधा देने के लिए उठाया गया है।

giridih railway station
एजेंटों पर पहली बार कसी गई सख्त लगाम
रेलवे ने टिकट दलालों पर सख्ती दिखाते हुए AC क्लास की बुकिंग के पहले 30 मिनट यानी सुबह 10:00 से 10:30 तक और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 तक एजेंट्स की टिकट बुकिंग पर रोक लगा दी है। यह समय अब केवल आम यात्रियों के लिए सुरक्षित रखा गया है, जिससे उन्हें भी कन्फर्म टिकट पाने का उचित अवसर मिल सकेगा।
IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना हुआ अनिवार्य
अब IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य हो गया है। बिना लिंक किए हुए OTP वेरिफिकेशन संभव नहीं होगा और बुकिंग फेल हो सकती है। इसलिए सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट में आधार जोड़ लें। यदि किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो उस व्यक्ति का आधार और OTP भी जरूरी होगा।
काउंटर बुकिंग पर भी दिखेगा असर, पूरे देश में लागू हुआ नियम
यह नियम पूरे भारत के सभी रेलवे जोन और स्टेशनों पर लागू किया गया है। अब काउंटर से टिकट बुक करने पर भी आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। जिन यात्रियों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, वे तत्काल टिकट नहीं ले सकेंगे। यदि किसी को OTP नहीं मिल रहा या आधार लिंक में परेशानी है, तो वह IRCTC हेल्पलाइन 139 या UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क कर सकता है।

ticket counter