वकफ बिल अमेंडमेंट को काला कानून बताते हुए शहरी क्षेत्र के मुस्लिम बाजार में बुधवार की रात 9 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों के लाईट को बंद रखा। बता दें कि मुस्लिम पर्सनल लाव बोर्ड की ओर से आह्वान किया गया था कि वक्फ कानून के खिलाफ पूरे हिंदुस्तान में 30 अप्रैल को 9 बजे रात से 9:15 तक लाइट बंद रखना है। जिसका पालन गिरिडीह के तमाम मुस्लिम लोगों ने किया ओर अपने घर दुकान मस्जिद मदरसा का लाइट बंद रखा। इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष समाजसेवी नौशाद अहमद चंद ने बताया कि हम सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ कानून का विरोध करते हुए अपने घरों का लाइट को बंद रखा। यह पूरी तरह से काला कानून है।