Giridih News: “स्वच्छ भारत आयुष्मान भारत” लिखा हुआ नंबर प्लेट लगाने के नाम पर एक संस्था द्वारा हर गृहस्वामी से 50 रुपए वसूली का मामला शुक्रवार को 4 बजे उदयपुर से सामने आया.
शुक्रवार की गांडेय के उदयपुर पंचायत के अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता सुरेश कुमार मुर्मू और एक अन्य स्थानीय युवा राजन टुड्डू ने इस संबंध गांडेय बीडीओ निसात अंजुम से इसकी शिकायत की.
शिकायत में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता सुरेश मुर्मू और स्थानीय निवासी राजन टुड्डू ने कहा कि एक संस्था के एक प्रतिनिधियों द्वारा गांडेय के उदयपुर पंचायत के विभिन्न गाँवो में घर घर जाकर “स्वच्छ भारत आयुष्मान भारत” लिखा हुआ नम्बर प्लेट हर घर में लगाया जा रहा था और हर मकान मालिक से 50 रुपए वसूली कर रहा था, इसकी जानकारी ज़ब हमलोगों को मिली तो हमलोगों ने इसकी सुध ली और इसकी शिकायत बीडीओ को किया.
इधर नंबर प्लेट लगाने वाले व्यक्ति से इस संबंध ज़ब पूछा गया तो वो कैमरा से बचते रहें व कुछ भी बोलने से इंकार करते रहें.
शिकायत के बाद बीडीओ ने तुरंत तत्परता दिखाई और पत्र निर्गत कर कार्य को रोकने का आदेश जारी कर दिया. बीडीओ ने कहा कि जिला से इस तरह के कार्य संबंधित हमलोगों को कोई निर्देश प्राप्त नहीं हैं. इसलिए उक्त पंचायत के ग्रामीणों के शिकायत मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से पत्र जारी कर ऐसे कार्य करने पर रोक लगा दी गई हैं.