हजारीबाग वासियों के लंबी दूरी की ट्रेन का मांग पूरी हो गई।रविवार शाम हजारीबाग को गया- लोकमान्य तिलक ट्रेन का तोहफा मिला है. जो गया से शुरू होकर मुंबई पहुंचेगी. हजारीबाग में ट्रेन का जोरदार स्वागत में किया गया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सैकड़ो की संख्या में हजारीबाग वासी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ढोल नगाड़ा के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया.
हजारीबाग के लोगों का लंबी दूरी की ट्रेन की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही थी. विजयादशमी के दिन भारत सरकार ने हजारीबाग वासियों को बड़ा तोहफा देते हुए लंबी दूरी की ट्रेन दिए. जो गया से चलेगी और मुंबई को पहुंचेगी. गया लोकमान्य तिलक बुधवार को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. हजारीबाग वासियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे .ढोल नगाड़ा के साथ हजारीबाग वासियों ने भारत सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. आने वाले दिनों में कई अन्य ट्रेन की सौगात भी हजारीबाग वासियों को मिलेगी. आर्थिक राजधानी से अब हजारीबाग जुट गया है. ऐसे में यह समझ जा सकता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि हजारीबाग के लिए है.


बाइट
मनीष जायसवाल सांसद हजारीबाग