बक्सीडीह रोड में भीषण डकैती की हुई वारदात, नगदी-जेवरात और वाहन लेकर भागे डकैत शहर के बक्सीडीह रोड में एक फर्नीचर व्यवसायी के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है।डकैतों ने चार पहिया वाहन, नगदी समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।यह वारदात नगर थाना इलाके के बक्शीडीह रोड़ के कांग्रेस ऑफिस के ठीक बगल में उत्तम कुमार भदानी के घर हुई है।
बताया गया कि यहां बुधवार रात लगभग 1 बजे 8 अपराधियों ने धावा बोल दिया।
भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि ईसके घर के अंदर 8 अपराधी दाखिल हुए।अपराधियों ने मारपीट की और जमकर गाली-गलौच भी किया।बाद में घर के सभी सदस्यों के एक कमरे में बंद कर दिया।इसके बाद नगदी, जेवरात समेत कई सामान को लूट लिया। सुबह लगभग साढ़े 3 बजे सभी अपराधी भाग खड़े हुए। जाते-जाते गृहस्वामी के चारपहिया वाहन को लेकर अपराधी फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की।नगदी और जेवरात की खोज के क्रम में सब्बल से घर के मुखिया उत्तम पर वार किया गया।पिता पर वार होता देख उसका पुत्र सामने आ गया जिससे यह घायल हो गया।
अपराधी सुबह 3:30 में जब चले गए तो उसके आधा-एक घंटे के बाद घरवालों ने शोर मचाया।शोर सुनकर पड़ोसी किसी तरह पहुंचे और कमरे में बंद सभी लोगों को बाहर निकाला गया।इसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।शहर के बीचो बीच हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
