गिरिडीह पुलिस अब तेज रफ्तार वाहनों को ट्रेस करेगी।डीएसपी कौसर अली ने शुक्रवार को 2 बजे पुलिस कार्यालय से इसकी जानकारी दी।बताया गया कि तय लिमिट से ज्यादा की रफ्तार क्रॉस करने वाले वाहनों को न सिर्फ पुलिस चिन्हित करेगी बल्कि ऐसे वाहनों से जुर्माना भी वसूलेगी। इस पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए डीएसपी कौसर अली ने बताया शहर से सटे इलाके में हाई स्पीड लेजर डिटेक्टर कैमरा लगाया गया है और स्पीड की जांच शुरू कर दी है। अभी ट्रायल किया जा रहा है और जल्द ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि जो हाई स्पीड लेजर डिटेक्टर कैमरा है वह पूरी तरह कंप्यूटर जनित है.इस कैमरे नुमा कंप्यूटर में खासियत है कि यह ऑटोमेटिक आने और जाने वाले वाहनों की स्पीड को ट्रेस करता है. इस दौरान जब स्नैप किया जाता है तो वाहन के नंबर को भी यह कैमरा रीड कर लेता है. इसके साथ ही साथ यहीं से चालान जेनरेट होता है और वाहन के मालिक को मैसेज चला जाता है. चालान भी ऑनलाइन काटा जाता है. हाई स्पीड चलाने वाले चालक लिमिट क्रॉस करेंगे तो जुर्माना भरने को तैयार रहे.