हीरोडीह: हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमापहरी गांव में रविवार सुबह करीब 7 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक कुएं में एक महिला का तैरता हुआ शव देखा गया। शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान कुरुमडीहा रतनपुरा गांव निवासी गुलाब राय की पत्नी रिना देवी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि रिना देवी एक सप्ताह पूर्व लापता हो गई थीं, जिसकी लिखित सूचना भी हीरोडीह थाना में दी गई थी। अब उनके शव के कुएं से बरामद होने के बाद घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।