रोटरी आई हॉस्पिटल के पास मंगलवार 9 बजे ओवरटेक करने के प्रयास में बुलेट पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत ही इसे इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। जहां इलाज के बाद इसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

घायल युवक की पहचान शहरी क्षेत्र के कुरैसी मुहल्ला के रहने वाले शाहिद कुरैसी के रूप में हुई है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि बुलेट असंतुलित होकर सड़क पर गिरी और युवक भी सड़क पर गिर कर एक ट्रक की चपेट में आ गया।