मवेशी खोजने निकले युवक की खेत में मिली ला,श
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के गड़गुड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के विनोद मरांडी (पिता – राघों मरांडी) की मौ,त करेंट लगने से हो गई।
जानकारी के अनुसार, विनोद की एक मवेशी गुम हो गई थी, जिसे ढूंढने के लिए वह शुक्रवार शाम घर से निकला। खोजबीन करते हुए वह गांव के पास के खेत की ओर पहुंचा, जहां फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत मालिक ने बिजली का तार लगा रखा था।
बिजली के झटके से मौके पर हुई मौ,त
जैसे ही विनोद उस खेत के पास पहुंचा, वह करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौ,त हो गई। घटना के बाद घबराए खेत मालिक ने श,व को दूसरे खेत में फेंक दिया, जिससे मामला छिपाने की कोशिश प्रतीत होती है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तिसरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श,व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे श,व का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में लापरवाही और साक्ष्य छिपाने के संकेत मिले हैं। पुलिस ने खेत मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।
गांव में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में अनधिकृत बिजली कनेक्शन लगाना बेहद खतरनाक है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।












