मुफ्फसिल थाना के बरवाडीह भूत बंगला के पास घरेलू कलह में गुरुवार सुबह 10 बजे एक युवक ने आत्मह.त्या कर ली। मृतक की पहचान अब्दुला अंसारी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। परिवार वालों के मुताबिक, बुधवार की रात से ही सोनू का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। बात इतनी बढ़ गई कि गुरुवार की सुबह तक दोनों के बीच झगड़ा चलता रहा। इसी बीच सोनू ने घर में ड्यूटी पर जाने की बात कही और बाथरूम में चला गया।कुछ देर बाद जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि वह फंदे से झूल रहा था। परिजन उसे फंदे से नीचे उतार लाए, लेकिन तब तक उसकी मौ,त हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और श,व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मोहम्मद सज्जाद अंसारी ने बताया कि रोजमर्रा के विवाद को लेकर घर में तनाव बना रहता था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।