गिरिडीह के मोतीलेदा स्थित एफसीआई पीजी गोदाम से चावल लोड कर निकली एक ट्रक सोमवार सुबह करीब 8 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

इस हादसे में ट्रक का चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदा चावल सड़क किनारे बिखर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर नियमित निगरानी और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।