गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे बड़कीटांड़ जंगल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक और सवारी पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौ,त हो गई, जबकि अनेक लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग व पुलिस तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को किसी तरह से वाहन से बाहर निकालकर गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मृ,तक सभी गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा पंचायत के राणाटांड़ गांव के रहने वाले थे। वे लकड़ी चिरकर हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे। वहीं घायलों में निरसा, धनबाद के दो लोग भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारी वाहन गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक कोलकाता से माल लादकर गिरिडीह की ओर आ रहा था।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नंदकिशोर भोक्ता (45), कमल भोक्ता और जगदीश भोक्ता के रूप में हुई है। वहीं घायलों में भगलू भोक्ता, रामदेव भोक्ता, रामू भोक्ता, देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पूझर, निरसा निवासी ट्रक चालक संजीत साव समेत अन्य लोग शामिल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक घायल को धनबाद रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क किनारे पलट गया और सवारी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतकों के श,वों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।