हादसे के बाद बवाल, सड़क जाम; मौके पर पहुंचे अधिकारी
गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के समीप मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में अलकापुरी निवासी रोहित सिंह राठौर (28) की मौके पर ही मौ,त हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद रोहित एक ट्रक के नीचे जा दबे। वह अपनी आखिरी सांस तक बाहर नहीं निकल सके।
घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उस ट्रक को रोक लिया जिसके नीचे रोहित फंसे हुए थे।
अधिकारियों की मौजूदगी में हालात काबू
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो चुके थे।
रोहित की मौ,त से गुस्साए लोगों ने श,व को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
देवघर से लौटने के बाद हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रोहित कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव के साथ कार्यरत थे। मंगलवार शाम वे उन्हें देवघर एयरपोर्ट छोड़कर वापस गिरिडीह लौटे थे। इसके बाद झंडा मैदान में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे और फिर घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने अचानक उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे सीधे एक ट्रक के नीचे जा फिसले और मौके पर ही उनकी मौ,त हो गई।
परिजनों का बुरा हाल, कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद रोहित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रेलर चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।











