गिरिडीह जिले के सोनबाद के पास स्थित ज्वेलरी दुकान में गुरुवार को तीन महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान संचालक के अनुसार, घटना दोपहर 3 बजे हुई। इस दौरान तीन महिलाएं ज्वेलरी देखने के बहाने दुकान में आईं।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो महिलाएं काउंटर पर ज्वेलरी देख रही थीं, जबकि एक महिला पीछे कुर्सी पर बैठ गई। ज्वेलरी देख रही महिला ने पीछे बैठी महिला को तीन ज्वेलरी आइटम पकड़ाए। पीछे बैठी महिला ने उन्हें अपने पास रख लिया और चोरी कर लिया।
चोरी का मूल्य और पुलिस जांच
दुकान संचालक ने बताया कि चोरी का मूल्य लगभग 15 से 20 हजार रुपये है। दुकान की CCTV रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।
सुरक्षा चेतावनी और सतर्कता
स्थानीय पुलिस और दुकानदारों ने लोगों से सावधानी बरतने और अपने सामान पर नजर रखने की अपील की है।