गिरिडीह को धनबाद और बंगाल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क सोमवार को 10 बजे से करीब 1 घंटे तक डाडीडीह रेलवे पुल के पास जाम रही। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी हुई। मौके पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।बताया गया कि पुल चौड़ा ना होने के कारण यहां हमेशा ही जमा लग जाता हैं | जिसके कारण राहगिरो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस पुल के चौड़ीकरण की मांग की है।