गिरिडीह जिला के हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित दुराईटांड रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक व्यक्ति का श,व कई टुकड़ों में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत हीरोडीह थाना पुलिस और रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर श,व को कब्जे में लिया। घटना स्थल को देखते ही लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।
श,व की पहचान शुरू होने पर मृ,तक का नाम तितु रविदास (60 वर्ष), निवासी डानडाटांड़ गांव, के रूप में सामने आया। मौके पर मौजूद मृ,तक की पत्नी महा देवी ने रोते-बिलखते हुए श,व की पहचान की। परिवार के अनुसार, तितु रविदास मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर बिना बताए घर से चले जाते थे। सोमवार सुबह भी वे अचानक घर से निकल गए थे।
दोपहर में घटना की जानकारी परिजनों को मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल था। मानसिक अस्वस्थता और अचानक घर से निकलने की उनकी आदत को देखते हुए परिजन भी सदमे में हैं और लगातार घटना के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने श,व को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे ट्रैक पर श,व के कई टुकड़ों में मिलने से आशंका जताई जा रही है कि मौत ट्रेन से टकराने के कारण हुई होगी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, ताकि घटना की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।












