गलती से पुलिस के हाथो लगी थी गोली
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के दूधपनिया गांव के निवासी प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की मौ,त 24 अक्टूबर 2025 को सऊदी अरब में गोली लगने से हो गई। परिवार का पूरा घर सदमे में है। पत्नी बसंती देवी लगातार रो-रोकर बुरा हाल हैं। उनके दो छोटे पुत्र हैं—ऋषि (5) और रौशन (3)। विजय का श,व अब तक नहीं पहुंचा है, जिससे परिवार के घर के चूल्हे नहीं जल रहे हैं और परिजन हर दिन उनके श,व के इंतजार में हैं।
विजय बसंती देवी के अनुसार सऊदी अरब में हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। 15 अक्टूबर की शाम उन्हें वॉइस मैसेज आया था कि “पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी, लेकिन गलती से मुझे लग गई।” इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 24 अक्टूबर को उनकी मृ,त्यु हो गई।
समाजसेवी सिकन्दर अली ने बताया कि विदेश में काम करने वाले मजदूरों के साथ ऐसी घटनाओं में मुआवजा और श,व की वापसी एक बड़ी समस्या बन जाती है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि विजय कुमार महतो का श,व उचित मुआवजे के साथ जल्द परिवार को भेजा जाए, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।












