गांडेय थाना क्षेत्र के केंदुआटांड ग्राम में सरिता देवी की मौ,त कुएं में डूबने से हो गई। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। मृ,तका के पिता ने बताया कि सरिता की शादी दो वर्ष पूर्व श्रवण दास से हुई थी, जो तमिलनाडु में कार्यरत है। सरिता की यह दूसरी शादी थी और उसका चार माह का पुत्र व पांच वर्षीय पुत्री है। घटना के समय घर में सास, ससुर, पुत्री और भांजा मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि कुछ समय से ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। छोटी बच्ची द्वारा घटना देखे जाने की बात सामने आने के बाद परिजनों ने ह,त्या की आशंका जताई है। पुलिस ने श,व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।












