गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीडीह के पास रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ,त हो गई। घटना के बाद सोमवार सुबह पचम्बा थाना के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना रहा और सुबह 11 बजे तक गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। मृ,तक की पहचान दिनेश यादव (पिता–अशोक यादव) निवासी मेरखो गुंडीकला, बालगो पंचायत, थाना जमुआ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जबकि परिजनों को इसकी सूचना सोमवार सुबह लगभग 8 बजे मिली। परिजनों ने बताया कि दिनेश यादव सूरजही पूजा के अवसर पर अपनी बहन के घर घोरअंजो गया हुआ था। वहां से वह अपने ममेरा भाई लेखराज यादव से मिला। देर रात होने पर लेखराज ने दिनेश को रुकने की सलाह दी, लेकिन उसने घर लौटने की बात कहकर इनकार कर दिया।
घर लौटने के क्रम में ही यह हाद,सा हो गया। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ,त के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।











