गिरिडीह शहर के टावर चौक स्थित पुराना नगर निगम परिसर में प्रशासनिक टीम आज दुकान तोड़ने पहुंची। टीम के साथ जेसीबी मशीन और भारी पुलिस बल मौजूद था। जैसे ही टीम परिसर में पहुँची, दुकानदारों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाते हुए 15 अक्टूबर तक दुकान खाली करने की मोहलत का पालन करने की बात कही। इसके बाद दुकानदारों और प्रशासनिक टीम के बीच काफी देर तक कहासुनी भी हुई।
इस बीच नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सभी दुकानदारों को नया दुकान देकर मक़तपुर सब्जी मार्केट में शिफ्ट कराया जाएगा। कई बार दुकानदारों को शिफ्ट कराने के लिए पत्र भी प्रेषित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान शिफ्ट नहीं कर रहे हैं।
अंततः सहायक नगर आयुक्त ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कहते हुए पूरी टीम के साथ वापस लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अक्टूबर तक यदि दुकानदार अपनी दुकान शिफ्ट नहीं करते हैं, तो नगर निगम अपने स्तर से दुकान खाली कराने के लिए बाध्य होगा।
मौके पर सिटी मैनेजर मंजूर आलम, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस और निगम के कर्मी मौजूद थे। प्रशासन ने कहा कि वह हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई करेगा और दुकानदारों को निर्धारित समय में नया स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।