शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पचम्बा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नर्मदा धाम से प्रारंभ हुई इस यात्रा में 1100 से अधिक महिलाएँ और युवतियाँ सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी श्रद्धालु महिलाओं और कन्याओं ने भक्ति भाव के साथ माँ दुर्गा की आराधना की। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच यात्रा ने पूरे पचम्बा क्षेत्र का भ्रमण किया, जिससे माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना।

1100 mahilao ne uthaya Kalash
यात्रा के दौरान मां दुर्गा, हनुमानजी और भगवान शिव की झांकियां सबसे बड़ा आकर्षण रही। बरतर काली मंडप और गौशाला मोहल्ला से होकर यात्रा ने रानी सती रोड व हटिया रोड का भ्रमण किया और पुनः सार्वजनिक दुर्गा स्थान पर समाप्त हुई। श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ माँ दुर्गा के जयकारों में लीन नजर आए, वहीं युवाओं ने ढोल-नगाड़ों से माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।

मां दुर्गा, हनुमानजी और भगवान शिव
नवरात्र के पहले दिन इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्था और उत्साह का माहौल बना दिया। बताया जाता है कि यहाँ सन 1880 ईस्वी से पूजा-अर्चना होती चली आ रही है। कार्यक्रम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कंधवे, सचिव दीपक साह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह सहित मुकेश साहू, मनोज केशरी, कृष्णकांत झा, संतोष साहू और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए थे।
