गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड किनारे सोनतुरपी जंगल में मंगलवार को एक युवक का श,व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृ,तक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के 36 वर्षीय धीरज यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक चालक बताया जा रहा है। श,व झाड़ियों के पास संदिग्ध अवस्था में मिलने के कारण मामले को प्रथम दृष्टया ह,त्या माना जा रहा है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर–सरिया धनंजय राम, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव और बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार मृ,तक धीरज यादव रानीगंज से बनारस के लिए सरिया लोड कर ट्रक लेकर निकला था। इसी दौरान सोनतुरपी जंगल के पास झाड़ियों में उसका श,व मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने श,व को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृ,तक का ट्रक और उसमें लोड सरिया भी बरामद कर लिया गया है, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
घटना के बाद पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। ह,त्या की आशंका को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि प्रशासन जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने में जुटा है।












