गिरिडीह जिले के डुमरी रोड स्थित बराकर पुल के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रात करीब 1 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो SUV और एक मारुति सिडान कार असंतुलित होकर पुल के पहले एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

Road Accident at giridih dumri road
हादसे के वक्त की जानकारी बुधवार सुबह पास में चाय की दुकान चलाने वाली महिला ने दी। उसने बताया कि रात को अचानक तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह बाहर निकली तो देखा कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हैं और उसमें सवार लोग घायल अवस्था में बाहर निकल रहे थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

collided with tree
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी पुल पर दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पुल के दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। बावजूद इसके, हादसों में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Scorpio and car
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस पुल और सड़क पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।