गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र स्थित जिलेबिया मोड़ घाटी में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के कारीपहरी निवासी सुरेंद्र मरांडी के पुत्र मुन्नीलाल मरांडी के रूप में हुई है। बताया गया कि वह चिरकी में जतरा मेला घूमकर अपने घर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल एक ओमनी वाहन से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पीरटांड पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।












