गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड स्थित सरिया रोड पर बने होटल कलश धाम में आज पुलिस ने बड़ा छापा मारा। छापेमारी के दौरान कई कमरों से संदेहास्पद स्थिति में दर्जनों युवक-युवतियों को हिरा,सत में लिया गया। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि होटल में बिना आईडी प्रूफ के जोड़ों को कमरे मुहैया कराए जा रहे थे। इस कारण होटल में से,क्स रैकेट संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। छापेमारी अभियान एसडीओ और एसडीपीओ के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस ने होटल के रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है और हिरा,सत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।