झारखण्ड में शनिवार सुबह से ही इंटरनेट सेवा बंद रही। सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक से बचाव के लिए सरकार के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद की गई। इस दौरान डाटा ट्रांसफर के सभी ऐप भी बेकार पड़े रहे। इंटरनेट बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बताया गया कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगी है। बताया गया कि हाल के दिनों में कई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए थे। इसी को लेकर एहतियातन नेट सेवाए बंद की गई।