पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स ने खोला राज
पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मुहल्ला में 30 अक्टूबर को 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौ,त के मामले का पचंबा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज ह,त्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था। पुलिस ने गहन जांच के बाद अरमान नामक युवक को गिर,फ्तार कर न्यायिक हिरा,सत में भेज दिया है।
छत पर मिली थी छात्रा की ला,श, परिजनों ने हत्या का लगाया था आरोप
घटना के दिन छात्रा का श,व घर की छत पर कपड़े सुखाने वाली पतली रस्सी से झूलता मिला था। परिजनों ने तुरंत पचंबा थाना में आवेदन देकर ह,त्या का मामला दर्ज कराया और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया। परिवार ने स्पष्ट कहा था कि उनकी बेटी आत्मह,त्या नहीं कर सकती और यह एक पूर्व-नियोजित ह,त्या है।
पुलिस की तेज कार्रवाई—पूछताछ, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्य हुए अहम
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार ने जांच की पूरी कमान संभाली। पुलिस टीम ने
- कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ,
- छात्रा के कॉल डिटेल्स,
- और तकनीकी इनपुट के आधार पर
घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा की मौ,त के पीछे अरमान की भूमिका है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिर,फ्तार कर जेल भेज दिया।
अरमान की गिर,फ्तारी के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।











