विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा बरती जा रही विशेष सख़्ती की जानकारी गुरुवार को एसपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक ने साढ़े 12 बजे प्रेस वार्ता कर दिया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरिडीह जिला में भी इसका अनुपालन सही तरीके से हो इस को लेकर सभी एसडीपीओ सर्कल इंस्पेक्टर ओर थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया गया है। एसपी डॉक्टर कुमार ने बताया कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ, ब्राउन शुगर, गांजा को लेकर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सरिया और राजधनवार में इस अभियान को गति दी गई थी। कहां की चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि वैसे आरोपी जिस पर वारंट जारी किया गया है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी निर्देश दिया गया। कई की गिरफ्तारी हो भी चुका है।