लग्जरी कार में अवैध शराब की तस्करी का खुलासा
गिरिडीह जिले की तिसरी पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में अवैध शराब से लदी लग्जरी कार को जब्त कर लिया। साथ ही पुलिस ने चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है। वाइट कलर की नई टोयोटा ग्लान्ज़ा कार (नंबर BR09V5182) में बंगाल ब्रांड की शराब भरकर तिसरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था।खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार को तिसरी थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया।
ऑटो को टक्कर लगने से खुली पोल
सूत्रों के अनुसार, बरमसिया–चंदौरी रोड पर कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद भीड़ जुट गई और जब लोगों ने शक के आधार पर तलाशी ली तो कार में भारी मात्रा में शराब मिली। इसी दौरान चालक कार को नईटांड रोड की ओर ले जाकर छुपाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।
कार में गुप्त चैंबर बनाकर की गई तस्करी
पुलिस ने बताया कि शराब को कार की डिक्की, बोनट के नीचे इंजन के पास और निचले हिस्से में लोहे की प्लेट और स्क्रू से बने गुप्त चैंबर में छुपाया गया था। यह तरीका प्रोफेशनल तस्करों द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडर्न टेक्निक जैसा है।
284 बोतल शराब और चालक गिरफ्तार
खोरीमहुआ एसडीओ की प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि कार में 180 एमएल की 274 बोतलें और 180 एमएल की ही 10 बोतलें—कुल 284 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार चालक की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के बिष्णुपुर निवासी राजेश मंडल, पिता बनारसी मंडल के रूप में हुई है।
कार्रवाई में पुलिस टीम की अहम भूमिका
कार्रवाई में प्रभारी एसआई नंदजी राय, हवलदार उमेश भारती, नीरज कुमार और राहुल कुमार शामिल थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।











