शास्त्री नगर मे रविवार सुबह 8 बजे डॉ. रामकिशोर शर्मा के आवास में जमीन हड़पने के नियत से भू- माफियाओं के गुर्गों ने हमला कर दिया। हालांकि तुरंत वहां से पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। बताया गया कि कुछ लोग इनकी चारदीवारी तोड़ने लगे। इस दौरान हो हल्ला हुआ, तो मोहल्ले के लोग जूटे और भू माफियाओं को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन भू- माफियाओं के गुर्गे हथियार से लैस थे। इसकी सूचना जब नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और भू- माफियाओं को खदेड़कर भगाया।
घटना के बाद परिवार वाले दहशत में हैं, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।