गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गिरिडीह परिसदन में एक अहम बैठक कर क्षेत्रीय विकास और जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और उनके समाधान में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल्पना सोरेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता के अधिकारों और विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।