गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई 12 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने एवं नगद बरामद किया है।
मामला किसगो गांव का है, जहां सुधाकर गुप्ता के घर से बीते दिनों लाखों के आभूषण चोरी हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और ग्रामीणों में भय का माहौल था। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी महेश चंद्र, अभिषेक महतो सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।
कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसगो निवासी प्रेम कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके पास से एक सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, गले का लोकेट, नथिया, चांदी की पायल, 10 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल फोन और एक बैगपैक बरामद किया गया। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर धनवार स्थित शुगंगा ज्वेलर्स से एक सोने का कंगन और अशोक सन्स एंड ज्वेलर्स से एक सोने का गलाया हुआ थाका (सिल्ली) भी जब्त किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि चोरी कांड में शामिल अन्य संभावित अपराधियों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गिरिडीह पुलिस की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच इस सफल कार्रवाई से लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है।