भाजपा की प्रेसवार्ता में जमुआ विधायक ने कही बड़ी बात
मंगलवार को नया परिषदन भवन में दोपहर 3 बजे भाजपा की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह विफल है, जिससे आम जनता परेशान है।
थानों से लेकर अंचल कार्यालय तक फैला भ्रष्टाचार – विधायक
प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. कुमारी ने स्पष्ट कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र में हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि
थानों में लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है,
अंचल कार्यालयों में मनमानी,
और एफसीआई गोदामों में घोर अनियमितता देखी जा रही है।
उन्होंने अफसोस जताया कि गरीब और आम नागरिक सरकारी तंत्र की इस लापरवाही और भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं।
अवैध पत्थर खदानों पर गंभीर आरोप, प्रशासनिक मिलीभगत का दावा
डॉ. मंजू कुमारी ने आरोप लगाया कि जमुआ क्षेत्र में अवैध पत्थर खदानों का धंधा प्रशासनिक मिलीभगत से फल-फूल रहा है। उनके अनुसार,
पत्थर माफिया ग्रामीणों के साथ मारपीट और धमकी तक देते हैं,
ब्लास्टिंग के दौरान गांवों में काफी परेशानी और नुकसान होता है,
और फिर भी प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में दलिया स्थित एक अवैध खदान में एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा धरना-प्रदर्शन
विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार और जिला प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों और अवैध खदान संचालकों पर कार्रवाई नहीं करता, तो भाजपा कार्यकर्ता और जमुआ की जनता धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे।
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा, संदीप देव सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।












