सिरसिया प्रखंड कार्यालय स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण गुरुवार दोपहर 12 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति, जनरेटर रूम तथा अन्य तकनीकी उपकरणों की स्थिति का गहन अवलोकन किया।
ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और उसके रखरखाव पर संतोष जताया। उपायुक्त ने बीयू हॉल, लॉग बुक, अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता एवं परिसर के विभिन्न कक्षों की सीलिंग की स्थिति की भी जांच की।

DC giridih
निरीक्षण के दौरान तैनात सुरक्षा बलों को अपने कार्य के प्रति सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।