जमुआ में बड़ी ठगी: महिला के घर से अपराधी ले उड़े सोना-चांदी
जमुआ में ठगों द्वारा अपनाई गई नई चालाकी का मामला सामने आया है, जहां फ्री में आभूषण चमकाने का लालच देकर लगभग 4 लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए गए। यह घटना सोमवार की है, जबकि मंगलवार सुबह पीड़ित परिवार और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व फोटो जारी किए, जिससे आरोपियों की पहचान की कोशिशें तेज हो गई हैं।
पीड़िता प्रमिला देवी के अनुसार, दो युवक अपाची बाइक से उनके घर पहुंचे और खुद को बर्तन व आभूषण चमकाने वाला बताकर बातचीत शुरू की। पहले उन्होंने पीतल के बर्तन साफ करके दिखाने की पेशकश की और फिर सोने-चांदी के जेवरात मुफ्त में चमकाने का झांसा दिया।
ठगी का तरीका: प्लास्टिक बैग में पीतांबरी भरकर चल दिया खेल
बातों पर भरोसा करते हुए प्रमिला देवी ने अपनी की पायल और सोने की बालियां दोनों युवकों को सौंप दीं। ठगों ने पीतांबरी जैसा पदार्थ एक प्लास्टिक में डालकर जेवर उसमें डालने का नाटक किया और प्लास्टिक को पिंच करके बंद कर दिया।
उन्होंने कहा —”थोड़ी देर बाद खोलिएगा, जेवर चमककर निकलेंगे।”
लेकिन जब कुछ देर बाद पीड़िता ने प्लास्टिक खोला, तो वह पूरी तरह खाली था। जेवर गायब थे और दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज और फोटो जारी किए गए हैं, जिनमें दोनों ठग साफ दिख रहे हैं। जमुआ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अन्य जगहों पर भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे सकता है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि ऐसे अजनबियों पर विश्वास न करें जो मुफ्त में कीमती सामान चमकाने या ठीक करने की बात करते हों।
चेतावनी! ऐसे लालच से बचें
अपने घर में आईगई अजनबी सेवाओं से सतर्क रहें। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।












