गुप्त सूचना पर गांव में दबिश, हथि,यार निर्माण सामग्री की बड़ी खेप बरामद
गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा में पुलिस ने अवैध हथि,यार निर्माण करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार शाम 4 बजे पपरवाटांड़ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को गिर,फ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी उस्मान अंसारी फरार होने में सफल रहा।
जमीन के अंदर बने घर में चल रहा था हथि,यारों का निर्माण
गुप्त सूचना मिलने पर गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने शायर अली के घर को घेरकर जब छापेमारी की, तो पुलिस हैरान रह गई। घर की जमीन के भीतर बने एक कमरे में आरोपी रंगे हाथ हथि,यार बनाते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शायर अली, फुरकान अंसारी, मोहम्मद चुना, मोहम्मद समीर, मलिक मोहम्मद मंगली और मोहम्मद कमरुद्दीन उर्फ सदमा शामिल हैं। ये सभी आरोपी अवैध हथि,यार बनाने के कार्य में सक्रिय रूप से सम्मिलित थे।
भारी मात्रा में हथि,यार और मशीनरी जब्त
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथि,यार व उपकरण बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
- अच्छा देसी पिस्टल
- 11 मैगजीन
- 12 जिंदा गोलियां
- 13 अर्द्धनिर्मित पिस्टल
- बैरल और अन्य निर्माण उपकरण
- मशीनरी और रॉ मैटेरियल
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि हथि,यार निर्माण में उपयोग होने वाला सामान और मशीनें मुंगेर, बिहार से दो दिन पहले लाई गई थीं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य पहले भी बिहार व अन्य राज्यों में इसी प्रकार की गतिविधियों में गिर,फ्तार हो चुके हैं।
पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी सफल कार्रवाई
इस अभियान में गांडेय, अहिल्यापुर, ताराटांड़ सहित कई थानों की पुलिस शामिल थी। पुलिस अब फरार आरोपी उस्मान अंसारी की तलाश में जुटी है और जल्द गिर,फ्तारी की संभावना जताई जा रही है।












